Assam में Hindus को Big Gift, Bengali-Assamese Marriage पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि | वनइंडिया हिंदी

2020-02-18 5,159

Following the uproar over the Citizenship Amendment Act, a major proposal has emerged to further strengthen the sense of unity between Bengali and Assamese Hindus present in Assam. According to this, if the Bengali and Assamese Hindus get married, then they can be given financial assistance of Rs. 40 thousand to pursue their life, this assistance was provided to them under a scheme proposed by the State Linguistic Minorities Development Board. Will go. Through this, this effort will be made to strengthen the relationship between the two communities.

नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल के बाद असम में मौजूद बंगाली और असमी हिंदुओं के बीच एकता की भावना को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा प्रस्ताव सामने आया है। इसके मुताबिक अगर बंगाली और असमी हिंदू आपस में विवाह करते हैं तो उन्हें अपनी जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ाने के 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जा सकती है,ये सहायता उन्हें राज्य भाषाई अल्पसंख्यक विकास बोर्ड की तरफ से प्रस्तावित एक योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिए ये कोशिश होगी दो समुदायों के बीच के संबंधों को मजबूती प्रदान की जाए।

#CAA #Assam #Bengali